बलौदाबाजार/भाटापारा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :– सिल्वा गांव में शिवनाथ नदी के एनीकट के पास से पुलिस ने 7 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए बिना मास्क लगाए जुआ खेल रहे थे. सूचना मिलने पर भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
भाटापारा में 7 जुआरी गिरफ्तार
पुलिस ने जुआरियों के पास से करीब 1 लाख 85 हजार रुपए नगद के साथ 7 मोबाइल, 3 चारपहिया वाहन, 3 मोटर साइकिल और ताश की गड्डी बरामद की. पुलिस को देखते ही जुआ खेलने वाले इधर-उधर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया.
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
पकड़े गए सभी जुआरी अलग-अलग जिलों के बताए जा रहे हैं. ये आरोपी रायपुर, मुंगेली, बिलासपुर, भाटापारा, नांदगांव (मुंगेली) के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जुआरियों को पकड़ने में थाना प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह, प्रभारी आरक्षक अश्विनी कन्नौजे, प्रभारी आरक्षक घनश्याम वर्मा, आरक्षक लोरिक शांडिल्य, दिनेश जांगड़े, सतीश साहू, सीताराम ध्रुव, इनेंद्र राजपूत, भूपेंद्र वर्मा और भाटापारा ग्रामीण पुलिस का विशेष योगदान रहा.
पकड़े गए आरोपी
गिरफ्तार आरोपी
- मनोज अग्रवाल, कबीर नगर रायपुर.
- सुखचंद, कालिका नगर, तिफरा बिलासपुर.
- मिथिलेश ठाकुर, अशोक नगर, खमतराई, रायपुर.
- देवकांत दुबे, सेमरताल, सरकंडा थाना क्षेत्र, बिलासपुर.
- ईश्वर साहू, केके वार्ड, भाटापारा.
- यशवंत राजपूत, करही थाना, नांदगांव, जिला मुंगेली.
- दिलेश्वर साहू, जरहागांव, जिला मुंगेली.