मनेंद्रगढ़ तहसील के नई लेदरी नगर पंचायत में रहने वाले एक शख्स स्नेक मैन के नाम से मशहूर है संजय विश्वकर्मा 

कोरिया (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ )साकेत :-  सांप को देखते ही बड़े-बड़ों के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन कोरिया जिले में एक शख्स ऐसा भी है, जो सांप से डरने की बजाए उन्हें बचाने में लगा है. ये शख्स बड़े से बड़े और खतरनाक से खतरनाक सांप को बड़ी आसानी से पकड़ लेता है. इस शख्स को मनेंद्रगढ़ के लोग ‘स्नेक मैन’ के नाम से जानते हैं.

कोरिया का स्नेक मैन

मनेंद्रगढ़ तहसील के नई लेदरी नगर पंचायत में रहने वाले संजय विश्वकर्मा लोगों में ‘स्नेक मैन’ के नाम से मशहूर हैं. संजय सांपों की रक्षा करते हैं. मनेंद्रगढ़ और आप-पास के क्षेत्रों में जहां कहीं भी रिहायसी इलाके में सांप मिलने की सूचना मिलती है, संजय वहां पहुंचकर उस सांप को पकड़ दूर जंगल में सुरक्षित छोड़ देते हैं.

संजय की प्रशासन से मांग

संजय मानते हैं कि, सांप हमारे दुश्मन नहीं दोस्त हैं. वे कहते हैं कि जब तक हम उनको नुकसान नहीं पहुंचते तब तक वे भी हमें नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. वो चाहते हैं कि प्रशासन उनको सांप पकड़ने के कुछ उपकरण मुहैया करा दे, जिससे वो आसानी से सांप को पकड़ सकें.

ये शख्स बड़े से बड़े और जहरीले से जहरीले सांपों को चुटकियों में पकड़ लेते है

सांपों के दोस्त

संजय बताते हैं, उनको सांप पकड़ते 15 साल हो गए हैं. वो जहरीले सांपों को ऐसे पकड़ लेते हैं जैसे उनकी सांपों से दोस्ती हो, वे कहते हैं कि भगवान ने बड़ी ही खूबसूरती के साथ प्रकृति की रचना की है. वे कहते हैं कि इंसानों के बीच तरह-तरह के जीव-जंतु रहते हैं, जो बहुत ही सुंदर है और हम सबको इसका सम्मान करना चाहिए.

बच्चपन से सांप पकड़ने का शौक

गांव के रहने वाले राकेश बरगाही बताते हैं कि 28 जून को उनके घर एक जहरीला सांप निकला था, जिसे संजय ने पकड़कर गांव से दूर जंगल में छोड़ दिया था. संजय बताते हैं, उन्होंने सांप पकड़ने की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. उनके एक गुरु हैं, जिनके साथ रहते-रहते वह सांप पकड़ना सीख गए और उन्हें बचपन से ही सांप पकड़ने का शौक था.

अपने इस काम से संजय एक ओर जहां गांव के लोगों की मदद करते हैं, वहीं प्रकृति के इस खूबसूरत जीव की रक्षा भी करते हैं

साकेत वर्मा की रिपोर्ट……