रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना : कांग्रेस ने बीजेपी की वर्चुअल रैली को फ्लॉप शो बताया है. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के सारे नेताओं रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, सरोज पांडेय, विष्णु देव साय को अपनाकर देख लिया. इन सभी को जनता से और भाजपा कार्यकर्ताओं से कोई रिस्पांस नहीं मिला, तो मजबूरन बीजेपी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को वर्चुअल रैली के लिए मध्य प्रदेश से बुला लिया. शैलेष नितिन त्रिवेदी का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान को छत्तीसगढ़ की वर्चुअल रैली का नेतृत्व करने के लिए मध्य प्रदेश से लाने का भाजपा का प्रयोग विफल रहा.
शैलेष नितिन त्रिवेदी, प्रवक्ता, छत्तीसगढ़ कांग्रेस
बीजेपी की वर्चुअल रैली पर तंज कसते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. मोदी सरकार ने हर मोर्चे पर विफलता का कीर्तिमान रचा है. मजदूर, किसान, नौजवान, व्यापारी, मध्यम वर्ग सब में भाजपा के प्रति नाराजगी है. शैलेष ने कहा कि अर्थव्यवस्था संभालने में विफल, कोरोना संक्रमण रोक पाने में विफल, किसानों की आय दोगुनी करने में विफल, 2 करोड़ रोजगार हर साल नौजवानों को देने में विफल, प्रवासी मजदूरों को उनके प्रदेश घर गांव तक पहुंचाने में विफल, सरहदों की रक्षा कर पाने में मोदी सरकार विफल रही है.
‘देश की अर्थव्यवस्था खराब दौर से गुजर रही है’
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी के वायदे के मुताबिक देश के युवाओं को 6 साल में 12 करोड़ रोजगार मिलने थे, लेकिन इसका ठीक उल्टा हुआ. बेरोजगारी 45 साल में सर्वाधिक 27 प्रतिशत तक पहुंच गई. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के बाद देश की अर्थव्यवस्था लॉकडाउन के दौरान सरकार के कुप्रबंध की वजह से बेहद खराब दौर से गुजर रही है.
’20 लाख करोड़ के पैकेज में लोगों के लिए क्या?’
20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने की थी, जिसमें पूरे देश में किसी भी गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, मजदूर, ठेले वाले, दुकानदार, किसी को भी समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें क्या मिला है और क्या नहीं मिला है. इसलिए बीजेपी की वर्चुअल रैली को जनसमर्थन तो दूर, भाजपा कार्यकर्ताओं का भी समर्थन नहीं मिल सका. बीजेपी ने दस लाख लोगों की भागीदारी का दावा किया था, लेकिन दस-दस लोग जुटा पाने में भी विफल रही.
बता दें, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 28 जून को छत्तीसगढ़ में वर्चुअल रैली को संबोधित किया. वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत में भगवान का अवतार करार दिया. लद्दाख में भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव पर शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने चीन तक सड़क बनवा दी, चीन इसी से बौखला गया है. कांग्रेस पर चीन से डोनेशन लेने के आरोप लग रहा है. कांग्रेस ने चीन से गुपचुप समझौता किया. शिवराज ने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन को मिले डोनेशन पर सोनिया गांधी को जवाब देना चहिए.
हिमांशु डिक्सेना की रिपोट….