पाली क्षेत्र में मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) दीपक शर्मा / पाली :- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर योग शिक्षक महाबीर प्रसाद चंद्रा ने अपने घर पर सपरिवार , इष्ट मित्र जनों के साथ लॉक डाउन का पालन करते हुए योगाभ्यास व यज्ञ हवन किया। मुख्यतः योगिक जोगिन व सूर्य नमस्कार के 12 अभ्यास क्रम, ग्रीवा संचालन, कटिचक्रासन, घुटना संचालन, 8 प्राणायाम, हाथ पैर का शुक्ष्म व्यायाम, पश्चिमोत्तानासन, मंडूकासन, त्रिकोणासन , सिंहासन ,हास्य आसन आदि कराया व सिखाया गया, योग शिक्षक चंद्रा ने उपस्थित समुदाय को योग दिवस की बधाई संदेश देते हुए ,योग के महत्व पर प्रकाश डाला और अपने दैनिक जीवन में आचरण में लाने का आह्वान किया ,तत्पश्चात डॉक्टर कमल आर्य जी के निर्देशन में यज्ञ हवन प्रवचन का कार्य संपन्न हुआ ,डॉक्टर कमल आर्य ने यज्ञ के महत्व ,उसके प्रभाव ,रोग उपचार में उनकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए, यज्ञ हवन करने को कहा, सफल आयोजन कराने में आचार्य डॉक्टर कमल नारायण आर्य , आचार्य रणवीर आर्य, रोहिणी कुमार ,आत्मवीर ,गंगाधर सिंह ,अमर्त्य ,श्रीकांत ,कृष्णकांत, जितेश, महेंद्र, सोनू ,चित्रा ,सुमेधा, नैना, श्रीमती सीताबाई, रजनी, मीना, मंदाकिनी, लक्ष्मी ,आदि की गरिमामय उपस्थिति व सहयोग रहा।