एनटीपीसी सीपत के द्वारा ट्रेन में कवरिंग नहीं कराया जा रहा है ,ग्रामीण आक्रोश

सेंट्रल छत्तीसगढ़ / विनोद उपाध्याय /हरदी बाजार… एनटीपीसी सीपत के द्वारा दीपका से कोयला लोड कर रेकी, नेवसा, उतरदा ,झांझ से होते हुए एनटीपीसी सीपत बिलासपुर ले जाया जाता है जिसे सभी ट्रेनों में भरा कोयले की दस्ट से ग्रामीणों को निजात मिले इसके लिए कवरिंग किया जा रहा था परंतु कुछ दिनों से कवरिंग नहीं किया जा रहा है बिना कवरिंग के ट्रेन ले जाया जा रहा है जिसमें हाई कोर्ट का आदेश था कि पूरा ट्रेन कवरिंग किया जाना था परंतु एनटीपीसी प्रबंधक द्वारा मनमानी किया जा रहा है जिससे आसपास के गांव में प्रदूषण धूल दस्ट फैलता जा रहा है जिससे आसपास के गांव वालो मैं भारी आक्रोश फैल रहा है ग्रामीणों का कहना है अगर इस पर जल्द से जल्द समाधान नहीं किया जाएगा तो हड़ताल की योजना बनाया जा रहा है जिसकी समस्त जवाबदारी एनटीपीसी सीपत प्रबंधक की रहेगी देखना होगा कि अब रेलवे किनारे बसे ग्रामवासीयो को इस समस्या से कब तक निजात मिल पाती है