Katghora News: शासकीय MDP कॉलेज के डॉ यशवंत जायसवाल ने हासिल की पीएचडी की उपाधि.. साथी प्राध्यापकों, छात्रों ने दी बधाई

कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय ने शासकीय मुकुटधर पांडे महाविद्यालय, कटघोरा के गणित विभाग में कार्यरत सहायक प्राध्यापक यशवंत जायसवाल को पीएचडी की उपाधि प्रदान की है।

यशवंत जायसवाल ने गणित विषय के अंतर्गत “Study of Integral Transform with Multivariable Functions and Their Applications” विषय पर अपना शोध कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया। उनका यह शोध बहुचर फलनों (Multivariable Functions) के साथ समाकल रूपांतरण (Integral Transform) के अध्ययन एवं उनके विभिन्न अनुप्रयोगों पर केंद्रित है, जो गणित एवं अनुप्रयुक्त विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान माना जा रहा है।

इस शोध कार्य को डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. डी. एस. सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न किया गया, जबकि सहायक निर्देशन की भूमिका डॉ. दिलीप जायसवाल ने निभाई। शोध के दौरान विषय की गहनता, नवीन दृष्टिकोण और व्यावहारिक उपयोगिता को विशेष रूप से रेखांकित किया गया है।

पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने पर शासकीय मुकुटधर पांडे महाविद्यालय, कटघोरा में हर्ष और उत्साह का माहौल है। महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने यशवंत जायसवाल को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सहायक प्राध्यापक यशवंत जायसवाल की इस उपलब्धि को न केवल महाविद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बताया जा रहा है। उनकी यह सफलता युवा शोधार्थियों और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।