कोरबा : 16 मछुवारा समितियों लाभुकों को नाव एवं मोटर का किया गया वितरण..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : सरकार द्वारा मत्स्य क्षेत्र को व्यवसाय के रूप में परिणत करने के साथ ही जिले के मछुवारा समितियों को स्वरोजगार प्रदान करने के लिये कई लाभकारी योजनाओं की शुरूआत की गयी है़ राज्य योजना अंतर्गत मछुआरा कल्याण योजना के तहत जिला मत्स्य विभाग द्वारा ग्राम पंचायत एतमानगर मे मत्स्य विभाग द्वारा नाव वितरण जनपद सदस्य आयुष सिंह व जिला मत्स्य पदाधिकारी सहायक संचालक क्रांति कुमार बघेल एवं निरीक्षक कमल किशोर सिंह तंवर वितरण किया गया़ । पोंडीउपरोड़ा विकाशखंड के 16 मछुवारा समितियों को नाव एवं मोटर वितरण किया गया |शासन लगातार विभिन्न.जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने मे प्रयासरत है | मत्स्य समिति ने विभाग व द्वारा उपलब्ध कराई गई सामग्री के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के सहयोग से उनका व्यवसाय सशक्त होगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी