
पीतनी नदी में पुल निर्माण हो जाने से अब स्कूली बच्चों सहित राहगीरो को मिलेगी राहत
(सेंट्रल छत्तीसगढ़) विनोद उपाध्याय/हरदी बाजार ..कोरबा जिला पाली विकास खंड अंतर्गत ग्राम उतरदा में पीतनी नदी पर दो करोड़ पच्चीस लाख की लागत से बनने वाले रोड एवं पुल निर्माण कार्य का विधायक प्रेमचंद पटेल सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा विधि विधान से भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया। यह बहुप्रतीक्षित परियोजना उतरदा पहुँच मार्ग से आगे रामपुर–पाली को जोड़ने का कार्य करेगी, जो लंबे समय से लंबित थी कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रेमचंद पटेल ने संबोधित करते हुए कहा की इस महत्वपूर्ण सड़क एवं पुल के निर्माण से क्षेत्र के नागरिकों को वर्षभर सुरक्षित एवं सुगम आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। बरसात के दिनों में स्कूली बच्चों सहित राहगीरों को होने वाली परेशानियों से स्थायी राहत मिलेगी तथा ग्रामीणों, किसानों, विद्यार्थियों एवं व्यापारियों को विशेष लाभ होगा। साथ ही क्षेत्र के सामाजिक एवं आर्थिक विकास को भी नई गति मिलेगी।
यह कार्य क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग थी, जो अब पूर्ण होने की दिशा में आगे बढ़ी है। निर्माण कार्य के पूर्ण होते ही उतरदा, रामपुर एवं पाली क्षेत्र के लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी एवं क्षेत्र के समग्र विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता निरंतर बनी रहेगी और जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराया जाएगा,इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि निकिता मुकेश जायसवाल जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि शोभा सिंह जगत उतरदा सरपंच सुंदर माराबी,रामपुर सरपंच हेतराम नेटी ,सचिव राजनरायन धारी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, अधिकारियों एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।।
