डॉ जी आर प्रभुवा की बेटी प्रांशी प्रभुवा का एमबीबीएस में हुआ चयन

सेंट्रल छत्तीसगढ़ / विनोद उपाध्याय (हरदीबाजार).. हरदीबाजार निवासी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उतरदा में पदस्थ डॉ जी आर प्रभुवा एवं माता गायत्री देवी की बेटी प्रांशी प्रभुवा का एमबीबीएस में चयन श्री रावतपुरा मेडिकल कॉलेज नया रायपुर में हुआ है ,कुमारी प्रांशी कक्षा पहली से बारहवीं तक की पढ़ाई सेंट थामस दीपका से की थी, शुरू से ही पढ़ने में होनहार रही ,प्रांशी प्रभुवा के चयन पर अपने माता पिता एवं गुरुजनों को श्रेय दिया है आज परिवार सहित ईष्ट मित्र एवं पूरे नगर में हर्ष व्याप्त है सभी शुभचिंतकों ने प्रांशी के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया और आशा करते हैं कि जिस तरह से प्रांशी के पिता डॉक्टर के पद पर रह कर क्षेत्र में सेवा दी जा रही है इसी तरह एमबीबीएस की पढ़ाई कर के क्षेत्र में आकर सभी मरीजों का सेवा करें ।।