खुशबू जनरल स्टोर अंबेडकर चौक पर दुकान के सीट तोड़कर 25000 के चोरी कर ले भागा चोर

oplus_10485762

हरदी बाजार थाना अंतर्गत चोरों का हौसला बुलंद होता ही जा रहा है

सेंट्रल छत्तीसगढ़ / विनोद उपाध्याय (हरदीबाजार).. हरदी बाजार थाना अंतर्गत रेकी अंबेडकर चौक के पास खुशबू जनरल स्टोर में बीती रात मंगलवार को अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान की सीट को तोड़कर अंदर घुसकर लगभग 25000 रुपए पैसा गल्ला में रखें पैसा को ले भागा और वही दुकान के अंदर दो अमूल दूध पी लिए और एक चिप्स पैकेट फाड़ कर खाया गया था, जब रोज की तरह सुबह दुकान संचालक दीनबंधु पटेल उम्र 28 वर्ष पिता धरमू लाल पटेल निवासी हरदी बाजार अपने दुकान पहुंचा तो देखा की दुकान के ऊपर सीट टूटा हुआ है जिसकी एहसास हो गया की दुकान में किसी अज्ञात चोरों के द्वारा घुस गया है और जब अपने गल्ला को देखा जिसमें दो दिन की बिक्री का रखा लगभग 25000 रुपए उसे ले भागा था जिसकी सूचना तत्काल हरदी बाजार थाना में दीनबंधु पटेल के द्वारा दिया गया, हरदी बाजार रेकी अंबेडकर चौक मुख्य मार्ग है जहां लोगों का आना जाना हमेशा रहता है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से चोरी का हौसला बुलंद है, आज से करीबन दो माह पूर्व हार्डवेयर किशन ट्रेडर्स में सेंड मारी किया गया था, इससे कुछ दिन पूर्व बस स्टैंड राधे मोबाइल शॉप में चोरी हुई थी,इससे अंदाजा लगाया जा सकता है चोरों का हौसला बुलंद होता ही जा रहा है और चोर पुलिस की हाथ नहीं रहा रहा है, अब देखना होगा कि इस छोटी सी दुकान संचालक का चोरी किया हुआ चोर कब तक पकड़ में आता है ।।