रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना : छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही हाथियों की मौत पर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. PCCF वाइल्ड लाइफ अतुल शुक्ला को राज्य सरकार ने पद से हटा दिया है. मिडिया ने लगातार हो रही हाथियों की मौत को लेकर खबर दिखाई थी. PCCF वाइल्ड लाइफ अतुल शुक्ला के साथ-साथ धरमजयगढ़, बलरामपुर और बैकुंठपुर के DFO की भी राज्य सरकार ने छुट्टी कर दी है. कुल 9 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.
ट्रांसफर की सूची
PCCF वाइल्डलाइफ अतुल शुक्ला को PCCF के पद से हटाए जाने के बाद उन्हें प्रधान मुख्य वन संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं सरकारी बंगले में स्वीमिंग पुल बनाकर विवादों में आए राजेश चंदेला को मुख्यालय वापस बुला लिया गया है. उसी तरह से धरमजयगढ़ की DFO प्रियंका पाण्डेय और बलरामपुर के डीएफओ प्रणय मिश्रा को भी रायपुर मुख्यालय बुला लिया गया है.
ट्रांसफर की सूची
कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी
केशकाल के डीएफओ मणि वाषम को धरमजयगढ़ का नया डीएफओ और गुरू घासीदास नेशनल पार्क के डायरेक्टर इमू तेशू आव को बैकुंठपुर का नया डीएफओ बनाया गया है. उसी तरह से वन विभाग के उप सचिव धमशील को केशकाल का नया डीएफओ और लक्ष्मण सिंह को बलरामपुर वन मंडल की नई जिम्मेदारी दी गई है.
प्रदेश में 11 मई से अब तक 7 हाथियों की मौत
- 11 मई को सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में एक हथिनी का शव मिला था. शव पूरी तरह से सड़ चुका था. वन विभाग के मुताबिक शव 40 दिन पुराना था.
- सूरजपुर के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में 9 और 10 जून को एक गर्भवती हथिनी सहित 2 मादा हाथियों की मौत हुई.
- बलरामपुर के जंगल में 11 जून को एक हाथिनी की मौत.
- धमतरी में माडमसिल्ली के जंगल में कीचड़ में फंसने से 15 जून को एक हाथी के बच्चे की मौत.
- रायगढ़ के धरमजयगढ़ में 16 और 18 जून को 2 हाथियों की मौत.