आवारा कुत्तों से रहे सावधान बच्चे हो या बूढ़े किसी को नहीं बक्शा जा रहा

हरदी बाजार में एक दर्जन लोगों को कुत्ता ने बनाया शिकार

सेंट्रल छत्तीसगढ़ / विनोद उपाध्याय (हरदीबाजार) ..हरदी बाजार में घूम रहा आवारा कुत्तों से लोग हैं परेशान दो दिनों में 12 लोगों को कुत्ते ने काट लिया है बताया जा रहा है कि एक कुत्ता है जो हरदी बाजार बस स्टैंड के आसपास रहता है आने जाने वाले लोगो को कटता है इसी तरह हॉस्पिटल रोड में भी एक व्यक्ति को पागल कुत्ता ने काट लिया है जिसे तत्काल आम लोगों की मदद से हरदी बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जिसे एंटी रेबीज इंजेक्शन डोज दे कर पीड़ितों को छुट्टी दे दी गई है इस ओर स्वास्थ्य विभाग अधिकारी ने आम जनता को सूचित किया है कि ऐसे आवारा कुत्ता जहां घूम रहा हो उसके नजदीक में ना जाएं जिस किसी व्यक्ति को अगर कुत्ता काट ले तो तत्काल नजदीक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना इंजेक्शन डोज जरूर लगाए कुत्ते के काटना एक जानलेवा घातक होता है इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार के सहायक चिकित्सा अधिकारी
डॉ युधेश सांडे ने बताया कि दो दिनों में एक दर्जन लोगों को एक दर्जन लोगों को पागल कुत्ता है जो शिकार कर लिया है जो की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लोगों को एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगाकर छुट्टी किया गया है और लोगों को भी संदेश दिया जा रहा है कि जहां भी आवारा कुत्ता दिखे नजदीक में ना जाएं साथ ही अपने बच्चों को भी संभाल कर रखें खाली मैदान जगह पर न जाने दें ।।