
कोरबा( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ )अकिंत सिंह : उरगा थाना पुलिस ने मंगलवार को एक माजदा गाड़ी से भारी मात्रा में कबाड़ जब्त किया है। जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे चोरी-रोधी अभियान के तहत यह बड़ी कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक माजदा गाड़ी संदिग्ध हालत में उरगा थाना क्षेत्र से गुजर रही थी। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाकाबंदी की और गाड़ी को रोक लिया।
तलाशी के दौरान वाहन के अंदर लोहे के पाइप, औद्योगिक पार्ट्स, बिजली के तार, मशीन के हिस्से समेत बड़ी मात्रा में कबाड़ पाया गया। जब चालक से दस्तावेज और बिल की जानकारी मांगी गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस पर पुलिस ने गाड़ी को तत्काल जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि जब्त किए गए कबाड़ की कीमत लाखों रुपये में हो सकती है। पुलिस यह जांच कर रही है कि कबाड़ किसी उद्योग, निर्माण स्थल या सरकारी संपत्ति से चोरी तो नहीं किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने हाल ही में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे कि जिले में कबाड़ चोरी या अवैध कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। उसी के तहत उरगा पुलिस की यह कार्रवाई जिले में पुलिस की बढ़ी हुई सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया को दर्शाती है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।