रेकी माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक एस एल सांडे हुए सेवा निवृत

एस एल सांडे जी का सेवा निवृत होने पर सभी ने नम आंखों से दिया बिदाई

सेंट्रल छत्तीसगढ़ / विनोद उपाध्याय (हरदीबाजार).. पाली विकास खण्ड अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला रेकी में प्रधान पाठक पद पर रहे एस एल सांडे जी का सेवा निवृत होने पर मंगलम भवन हरदी बाजार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी श्यामानंद साहू जी मुख्यरूप से उपस्थित रहे साथ में शिक्षक गढ़ उपस्थित होकर एस एल सांडे का फूल माला श्रीफल देकर सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सम्मान स्वरूप सप्रेम भेंट दिया गया इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी श्यामानंद साहू जी ने बताया कि एस एल सांडे जी 01/09/1981 में शिक्षक के पद पर ज्वानिंग कर 31/10/2025 तक शिक्षा के क्षेत्र में लगातार 44 वर्ष तक सेवा दिए अपनी जीवन काल में लगातार शिक्षा क्षेत्र में बच्चों के साथ-साथ पलकों को भी शिक्षा से जागरूक करता रहा अपने कार्यकाल में संकुल प्रभारी रहे और संकुल प्रभारी होते हुए भी अपने बच्चों को बराबर शिक्षा का पाठ पढ़ाता रहा उनके कार्य में कभी भी कोई शिकवा शिकायत नहीं रही इस कार्यक्रम में परिवार जनों के साथ-साथ आसपास के इष्ट मित्र भी शामिल हुए जिसमें स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग पुलिस विभाग सहित ग्राम के लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाएं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दिया गया ।।