कड़ी मेहनत व खेल भावना से ही सफलता का मूल मंत्र विधायक प्रेमचंद पटेल

सेंट्रल छत्तीसगढ़ / विनोद उपाध्याय (हरदीबाजार) ..प्राचार्य डॉ एम एम वैष्णव के संरक्षण एवं कुशल निर्देशन में शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार जिला कोरबा में परिक्षेत्र स्तरीय वॉलीबॉल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 29/10/2025 को आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रेमचंद पटेल विधायक कटघोरा विधानसभा, विशिष्ट अतिथि के रूप में मुकेश जायसवाल प्रतिनिधि उपाध्यक्ष जिला पंचायत एवं मन्नू राठौर विधायक प्रतिनिधि ने खेल मैदान में उपस्थित सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने हेतु प्रेरित किए। इस प्रतियोगिता में पी जी कॉलेज कोरबा के क्रीड़ाधिकारी डॉ बोगी शंकर राव, कटघोरा महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती राजकुमारी मरकाम, भैंसमा कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी रविन्द्र कुमार ध्रुव , कमला नेहरू महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी मोहन जी ,वरिष्ठ खिलाड़ी महसूद जी, महाविद्यालय के क्रीड़ा समिति अशोक मिश्रा , डॉ महेश वर्मा, डॉ एस कृष्णमूर्ति एवं महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहे । मंच का संचालन सत्य शर्मा ने किया तथा महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ के के दुबे ने अपने खेल के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए मुख्य अतिथियों का खिलाड़ियों से परिचय कराए । परिक्षेत्र स्तरीय वॉलीबॉल पुरुष प्रतियोगिता के प्रारंभ होने के पहले विधायक प्रेमचंद पटेल जी द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों कड़ी मेहनत और खेल भावना से खेलने की सलाह दी और कहां की कड़ी मेहनत एवं खेल भावना से ही सफलता का एक मूल मंत्र है तथा स्वयं खिलाड़ियों के साथ खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर खेल का शुभारंभ किए ।
प्रथम मैच पी जी कॉलेज कोरबा और भैंसमा के बीच हुआ जिसमें पी जी कॉलेज कोरबा जीत दर्ज कर सेमी फाइनल में अपना स्थान बनाया, दूसरे राउंड में हरदीबाजार की टीम के साथ कटघोरा के टीम के बीच कड़ी मुकाबला में हरदीबाजार की टीम अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।तीसरे राउंड में पी जी कॉलेज कोरबा और कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा की टीम के बीच हुआ जिसमें कोरबा की टीम जीत दर्ज कर फाइनल मैच के लिए चयन हुआ।
इस तरह हरदीबाजार की टीम और पी जी कॉलेज कोरबा की टीम के बीच कड़ी मुकाबला हुई जिसमें पी जी कॉलेज कोरबा को विजेता की खिताब से नवाजा गया और हरदीबाजार की टीम उप विजेता रही ।
स्वामी आत्मानंद विद्यालय हरदीबाजार के शारीरिक शिक्षक विवेकानंद गोपाल जी परिक्षेत्र स्तरीय वॉलीबॉल पुरुष प्रतियोगिता के निर्णायक रहे एवं उनके सभी वालेंटियर ने पूरे खेल में अपना सहयोग प्रदान किए । महाविद्यालय हरदीबाजार द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पी जी कॉलेज कोरबा के खिलाड़ी श्री. चवन लाल साहू को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया , कार्यक्रम का समापन में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ अनिल कुमार पांडेय एवं सभी क्रीड़ाधिकारी ने विजेता, उपविजेता महाविद्यालय के खिलाड़ियों को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया तथा विभिन्न महाविद्यालय से आए हुए खिलाड़ियों को भी खेल में अपना प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दिए । अंत में महाविद्यालय के क्रीड़ा सहयोगी कल्याण सिंह नेताम ने सभी महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी, खिलाड़ियों , आत्मानंद विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवं सभी वालेंटियर का आभार प्रदर्शन किया ।।