खम्हरिया के भाठापारा में विधायक प्रेमचंद पटेल ने सी सी रोड का किया भूमि पूजन

बीस लाख की लागत से बनेगी सीसी रोड आने जाने के लिए राहगीरों को होगा आसान

सेंट्रल छत्तीसगढ़ / विनोद उपाध्याय (हरदीबाजार).. पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हरिया के भाठापारा में विधायक प्रेमचंद पटेल जी के द्वारा विधायक निधि एवं जिला खनिज न्यास (DMF) मद से स्वीकृत ₹20 लाख की लागत से बनने वाले सी सी रोड कार्य का भूमि पूजन किया गया इस दौरान विधायक प्रेमचंद पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि यह कच्ची सड़क ग्राम वासियों की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे गुरुवार को भूमि पूजन कर साकार रूप दिया गया अब लोगों को आने जाने के लिए सुलभ होगा कार्यक्रम में शासन के योजनाओं के बारे मे भी लोगों को जानकारी दिया गया,इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश जायसवाल , अध्यक्ष वनवासी कल्याण आश्रम रघुराज सिंह,जनपद सदस्य कमलेश कुर्रे, सरपंच श्रीमती अनिता भारती, मनहरण सोनी, द्वारिका भारद्वाज, गजेंद्र कुमार, परमेश्वर काठले सहित गाँव के गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।