कोरबा : अभिनव सिंह जात्रा जूनियर इंजीनियर CSEB ने अपने जन्मदिवस पर छिर्रा के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला कराया न्यौता भोज..




कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : अभिनव सिंह जात्रा जूनियर इंजीनियर CSEB ने अपने जन्मदिन के अवसर पर दिनांक 22/09/2025 को वार्ड 1 छिर्रा के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के सभी बच्चों और गुरुजनों के साथ मनाया। उनके द्वारा आज न्योता भोज का भोजन भी व्यवस्था कराया गया ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में समाज के योगदान के लिए निर्मित प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत सरकारी स्कूलों के बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट खाना देने के साथ भोजन में उनकी रुचि बढ़ाने के लिए न्योता भोजन शुरू किया गया है। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले CSEB में अभिनव सिंह जात्रा जूनियर इंजीनियरमें पदस्थ है। अपने के जन्म दिवस के उपलक्ष्य मे छिर्रा के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला मे न्यौता भोज का आयोजन किया।



न्यौता भोजन में विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को खीर, पुड़ी, आचार- पापड, चावल, दाल सब्जी, परोसा गया। इस दौरान सभी बच्चों के चेहरे में खुशी देखने को मिली।

आभार प्रकट करते हुए अभिनव सिंह जात्रा जूनियर इंजीनियर CSEB ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से अपने जन्मदिन, किसी भी अन्य कार्यक्रम में स्कूलों में न्योता भोज दे सकता है। इस अवसर पर वार्ड 1 की पार्षद राजेश्वरी जात्रा मुख्य रूप से उपस्थित थी तथा पोड़ी उपरोड़ा प्राचार्य रविन्द्र सिंह जात्रा, सुनील जात्रा, बबलू जात्रा ,विनय कुमार सिंह जात्रा, योगी, अंशु, नितेश, हिमांशु, योगी एवं अन्य वार्ड के नागरिक आदि उपस्थित थे।