
ग्रामवासियों ने कहा एसईसीएल प्रबंधन पूर्व में दिए गए गांव हितों की मांग पत्र को जब-तक पूरा नहीं करता है तब तक त्रिपक्षीय बैठक नहीं होगी बैठक बहिष्कार किया जाएगा
तहसील कार्यालय गेट के पास ग्रामीणों ने किया नारे बाजी, बैठक स्थल तक नहीं गया ग्रामीण बैठक बहिष्कार कर वापस लौटे
सेंट्रल छत्तीसगढ़ / विनोद उपाध्याय (हरदीबाजार) :- एसईसीएल अधिग्रहित ग्राम हरदीबाजार की त्रिपक्षीय वार्ता का ग्रामीणों ने किया बहिष्कार, बुधवार को एसडीएम पाली से हरदीबाजार सरपंच को लिखित पत्र मिला की अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल जिला कोरबा के अध्यक्षता में एसईसीएल दीपका एवं हरदीबाजार ग्राम वासियों के बीच हरदीबाजार तहसील में 10 अक्टूबर दोपहर 12 बजे होने वाली त्रिपक्षीय वार्ता को ग्राम वासियों ने निरस्त करने के लिए तहसीलदार हरदीबाजार विष्णु प्रसाद पैंकरा को सरपंच सहित ग्रामवासियों ने हस्ताक्षर युक्त पत्र सौंपा जिसे तहसीलदार विष्णु प्रसाद पैकरा ने स्वीकार नहीं करने की बात कही गई यह भी तहसीलदार ने बताया की ग्राम पंचायत लेटर पेड से शिकायत नहीं आया था इसलिए मान्य नहीं किया गया जिनकी बातें सुनकर पूरे ग्राम वासियों ने त्रिपक्षी बैठक का बहिष्कार करते हुए वापस लौट आया इस दौरान उपस्थित पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, रामशरण कंवर ,सरपंच लोकेश्वर कंवर ,श्यामू जायसवाल, विजय जायसवाल, नरेश टंडन, अजय कुमार दुबे, अनिल टंडन ,नरेंद्र राठौर, महेंद्र राठौर, अरुण राठौर, जगदीश अग्रवाल, कमलेश राठौर, ब्यास राठौर,प्रेम डिक्सेना, रामायण यादव, सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे ग्राम पंचायत हरदी बाजार के ग्रामीणों ने त्रिपक्षी बैठक का बहिष्कार कर वापस लौटने बाद सूचना मिलते ही ग्राम मालगांव एवं आमगांव के लोगों ने भारी संख्या में बैठक पर पहुंच गए और बैठक में अपनी भूमि अधिग्रहण होने के बाद मौजा राशि बसाहट नौकरी नहीं मिली है जिसके लिए विरोध कर अपनी हक की मांग किया गया जिसमें यह भी सामने आए कई लोगों की मकान हैवी ब्लास्टिंग के चलते गिर गई है बोर खनन नीचे धंस गया है, कुआं धंस गया है ऐसे कई समस्याएं सामने आई जिसे अपर कलेक्टर, एसडीएम पाली, तहसीलदार एवं एसईसीएल प्रबंधक के सामने अपनी बातें रखी लगभग आधा घंटे तक वार्ता चला फिर बैठक खत्म हो गया ,कोई भी ग्रामीण हरदी बाजार से इस बैठक में शामिल नहीं हुए ।।
