अंकित सिंह : विशेष संवाददाता
कोरबा। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रामपुर में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का पारंपरिक श्री विजयादशमी उत्सव उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संघ के स्वयंसेवकों ने अनुशासन, पराक्रम और संगठन की एकता का अद्भुत परिचय देते हुए पूरे क्षेत्र में पथ संचलन (मार्च पास्ट) निकाला। स्वयंसेवकों की पंक्तियाँ जब कदमताल करती हुई आगे बढ़ीं, तो पूरा क्षेत्र राष्ट्रभक्ति के नारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में मानवीय विभाग संघचालक सत्येन्द्र नाथ दूबे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि विजयादशमी केवल बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व नहीं, बल्कि आत्मबल, अनुशासन और राष्ट्र समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने स्वयंसेवकों से समाजसेवा, राष्ट्र निर्माण और नैतिक मूल्यों के प्रसार के लिए निरंतर सक्रिय रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर श्री व्रजेन्द्र धर शर्मा, प्रांत मीडिया प्रमुख (सहकार भारती), ने ओजस्वी गीत प्रस्तुत किया, जिससे वातावरण में जोश और देशभक्ति की भावना और गहराई से व्याप्त हो गई। वहीं रितेश साहू ने सुभाषित पाठ कर उपस्थित स्वयंसेवकों को वैदिक प्रेरणा और चिंतन का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान समस्त मातृशक्तियों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। पथ संचलन के समापन पर संघ के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत का गायन किया।
विजयादशमी उत्सव के इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, मातृशक्तियाँ और बाल स्वयंसेवक उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम में अनुशासन, आत्मीयता और राष्ट्रभक्ति की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।