
सेंट्रल छत्तीसगढ़ / विनोद उपाध्याय (हरदीबाजार) – नवरात्रि के पावन अवसर पर नवमी को बस स्टैंड हरदीबाजार में दुर्गा पंडाल पर हवन पूजन, श्रद्धधारा उसके पश्चात 9 कन्याओं को कन्या भोज कराया गया। इस अवसर पर मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर,सचिव विनय चंद्राकर, कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता, आचार्य हीरालाल पांडेय, सुरेंद्र राठौर, सुर्या यादव,दुर्गेश डिक्सेना, पंकज धुरवा, बजरंग यादव, नरेंद्र अहीर,ब्यास राठौर,तरुण डिक्सेना, रमेश राठौर,जयप्रकाश राठौर, विरेंद्र पटेल जी,यशवंत राठौर,डॉ गणेश प्रभुवा,देवेश शर्मा,राजू गुप्ता,बंटी राठौर, पंडा रमेश दास महंत,आनंद सिंह, महावीर डिक्सेना,हेम साहू, रामलाल प्रजापति,यक्ष आदित्य, राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय,किशोर यादव, कांति राठौर,राजू राठौर,राहुल यादव,रमेश प्रजापति,आकाश जायसवाल,समीर जायसवाल,धनंजय धुरवा, बॉबी राठौर, संजय राठौर,चंदराम यादव, आसुतोष बंजारे, बबला मरकाम, विकास कंवर, प्रताप कंवर, परमेश्वर निर्मलकर,विकास राठौर,प्रवीण गुरुद्वान,राहूल डिक्सेना, विक्की यादव, राहुल राठौर, शिवम जायसवाल, शिवा राठौर, वैभव राठौर,राहुल प्रजापति,, बाबा यादव के अलावा समिति के सदस्य अधिक संख्या में उपस्थित थे।