
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : रानी लक्ष्मीबाई हायर सेकेंडरी स्कूल, कोरबा परिवार के लिए यह अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है कि कक्षा आठवीं की छात्रा माया ने राज्य स्तरीय साइक्लिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया है और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई हैं।

माया की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विद्यालय परिसर में खुशी की लहर है। उनकी मेहनत और लगन ने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे कोरबा जिले को भी गर्वान्वित किया है।
विद्यालय के संचालक एवं जिला अध्यक्ष, अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ श्री अक्षय कुमार दुबे ने माया को इस अद्वितीय सफलता पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा –
“विद्यालय की छात्रा माया ने अपने साहस, परिश्रम और प्रतिभा से यह मुकाम हासिल किया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले और प्रदेश का नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज कराएंगी।”