
सेंट्रल छत्तीसगढ़ / विनोद उपाध्याय (हरदीबाजार) -माँ दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार के द्वारा राज्य स्तरीय डी जे डांस प्रतियोगिता का आयोजन 28 सितंबर रविवार रात 8 बजे से बस स्टैंड दुर्गा पंडाल के बगल में कराया जायेगा। बस स्टैंड हरदी बाजार के दुर्गा पंडाल में दुर्गा पूजा का यह लगातार 17 वां वर्ष है। नवरात्रि के नौ दिन अलग अलग कार्यक्रम समिति के द्वारा कराया जाता है, समिति के द्वारा 28 सितंबर को डांस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है समिति के द्वारा डांसर बधुओं को डांस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में आने के लिए अपील की गई है। डांसर बंधुओं के लिए रात्रि में चेंजिंग रूम व भोजन की व्यवस्था भी की गई है।