राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सहित समस्त विद्यार्थियों ने स्वच्छता के लिए लिया शपथ

सेंट्रल छत्तीसगढ़ / विनोद उपाध्याय (हरदीबाजार)_स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय उतरदा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सहित विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण ने स्वच्छता पखवाड़ा 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक के प्रथम दिवस में विद्यालय एवं गांव में अपने आसपास को स्वच्छ रखने के लिए शपथ ग्रहण किया स्वच्छता पखवाड़ा शपथ कार्यक्रम में प्राचार्य जी पी लहरे ने समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों को संपूर्ण स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। शपथ समारोह में विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों सहित विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता पी पी अंचल, पी.खांडे, उत्तम सिंह मरावी, नीलिमा सोनी, ममता माण्डले, राकेश टंडन, सुधीर कुमार चंद्रा, निर्मला शर्मा, सुशीला पैगोर, अनीता मानिकपुरी, वंदना लहरे, राजेंद्र कैवर्त्य कलर्क शीलू ध्रुव, संदीप सूर्यवंशी कर्मचारी गण हरिशंकर श्रीवास, गजानन रमतीला सहित समस्त कर्मचारी ने शपथ ली।।