विश्व साक्षरता दिवस पर बीएनजी पब्लिक स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर किया

सेंट्रल छत्तीसगढ़ / विनोद उपाध्याय (हरदीबाजार). जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला न्यायाधीश अध्यक्ष एवं सचिव महोदया जी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 08/09/25 को विश्व साक्षरता दिवस पर बी एन जी पब्लिक स्कूल हरदी बाजार में विधिक साक्षरता शिविर किया गया कार्यक्रम में अधिकार मित्र (पी एल वी) रामशरण राठौर,एवं घनश्याम श्रीवास द्वारा बच्चों को बताया गया कि संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा सन 1966 से 8 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस अवसर पर बच्चों को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं निशुल्क शिक्षा व्यवस्था, छात्रवृत्ति योजना, शिक्षा के अधिकार कानून, बच्चों के ऊपर होने वाले अपराध, गुड टच बेड टच, साइबर क्राइम तथा निशुल्क नंबर 15100 के बारे में विस्तार से बताया गया है, साथ ही राष्ट्र के मध्यस्थता अभियान 1 जुलाई 2025 से 7 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले अभियान एवं नालसा द्वारा चलाएं जा रहे स्कीम आशा योजना 2025 जागृति योजना 2025, निःशुल्क कानूनी सहायता लोक अदालत पाक्सो एक्ट‌‌‌ पीड़ित क्षतिपूर्ति बाल विवाह,15100,1098 के बारे में भी जानकारी दिया गया इस दौरान संस्था प्रमुख रमाकांत गुरुद्वान,प्राचार्य आशीष राठौर,प्राची गुरुद्वान,मनमोहन खांडे सहित शिक्षक एवं छात्राएं शामिल हुए।।