
कटघोरा:- आईसेक्ट आकाश कंप्यूटर कॉलेज, कटघोरा में शिक्षक दिवस बड़े ही भावनात्मक और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने अपने प्रिय शिक्षकों का सम्मान करते हुए भारतीय शिक्षा परंपरा के महान दार्शनिक, विचारक एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद छात्रों ने कविताएँ, नृत्य, गीत और भाषण प्रस्तुत कर शिक्षकों के योगदान को याद किया।

विद्यार्थियों ने कहा कि –डॉ. राधाकृष्णन ने शिक्षा को केवल रोजगार का साधन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का आधार माना था। आज हम सब उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं।”कॉलेज के निदेशक आकाश दीप मनकर ने अपने उद्बोधन में कहा – “डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन इस बात का उदाहरण है कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक और राष्ट्र का निर्माता होता है। विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों का किया गया सम्मान इस परंपरा को और मजबूत करता है।

”समापन पर सभी शिक्षकों को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। साथ ही छात्रों ने डॉ. राधाकृष्णन के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।यह कार्यक्रम गुरु–शिष्य परंपरा की अमर गाथा को एक बार फिर जीवंत कर गया।कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से कॉलेज के निर्देशक़ आकाश दीप मनकर, प्राचार्या श्रीमती भावना मनकर, एडवांइजर मनीष सिंह, शिक्षक सुमित जायसवाल एवम कॉलेज के सभी छात्र – छात्राये उपस्थित थे