
सेंट्रल छत्तीसगढ़ / विनोद उपाध्याय (हरदीबाजार) – शिक्षक दिवस के अवसर पर एक येसे ब्यक्ति की कहानी जो गांव से शहर आकर बी. ई.(मेकेनिकल इंजिनियरिंग) में डिग्री पूरा कर नौकरी छोड़कर गांव वापस आकर 1 बच्चे से कोचिंग पढ़ाना शुरू किया था। आज हर वर्ष बच्चों को पढ़ाकर करा रहे चयन 10 वीं में जिले में टॉप कराकर बच्चों को जे ई ई, एन ई ई टी की तैयारी के लिए सरकारी योजनाओं का बच्चे को लाभ दिला रहे 12 वीं में गणित और कामर्स संकाय में लगातार हर वर्ष बेहतर रिजल्ट समाज में प्रतिभावन छात्र छात्राओं को पुरुस्कार दिलाते रहते हैं। शिक्षक इंजिनियर विरेंद्र पटेल ने सैनिक स्कुल 6वीं में चयन नैतिक कुर्रे,लोकश्रुति राठौर,सिध्दार्थ कुर्रे,दक्ष श्रीवास एवं प्रयास आवासीय विद्यालय कक्षा 9वीं में चयन श्रृष्टि श्रीवास, हैप्पी राज,न्युराज, अनुभव राजपुत,दीक्षा राजपुत,सुजाता मधुकर, हुसैन, ओम प्रकाश राठौर,नामिका श्रीवास, कक्षा 11वीं (गणित संकाय) में चयन राघवेंद्र राठौर, मंजु कश्यप ,नवोदय आवासीय विद्यालय कक्षा 9वीं में चयन विनय साहु कक्षा 6वीं में हिमेश पटेल, तोयेश साहु, साक्षी कुर्रे, जय मिरेंद्र, अभिजीत कुर्रे,लिखिल पटेल,सुमित मधुकर, हिमांशु मरकाम,गौरव पांडे,अंकिता मरावीं,अरमान पटेल,यशिका जगत, एकलव्य आवासीय विद्यालय 6वीं में चयन ध्रुव,सतीश,अंकिता,याशिका का चयन कराया है। इंजिनियर विरेंद्र पटेल ने अपने जिंदगी में बहुत, मेहनत, लगन व धैर्य के साथ हरदीबाजार क्षेत्र में कार्य करते हुए आज इस जगह इस मुकाम पे पहुँचे हैं।