
सेंट्रल छत्तीसगढ़ / विनोद उपाध्याय (हरदीबाजार) – प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बस स्टैंड हरदीबाजार में भारतीय जनता पार्टी मंडल हरदीबाजार के कोषाध्यक्ष व (secl दीपका) विधायक प्रतिनिधि ब्यास राठौर व कैलाश राठौर के द्वारा अपने निवास में विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापना कर बहुत ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना कर पांचवीं दिन बाजा गाजा के साथ बस्ती रोड तालाब में गणेश भगवान की मूर्ति का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल हरदीबाजार के कोषाध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि ब्यास राठौर,श्रीमती सीमा राठौर,श्रीमती रीतू राठौर,युवा मोर्चा मंडल महामंत्री निखिल राठौर, नीलिमा राठौर, निधि राठौर, शिवम राठौर, अमन राठौर, आलोक राठौर के अलावा परिवारजन व बच्चे उपस्थित थे।।