महाविद्यालय के छात्र संगठनों ने ज्योति भारद्वाज का निकाला फ्लैक मार्च ,बस स्टैंड में दिया भावपूर्ण श्रद्धांजलि

सेंट्रल छत्तीसगढ़ / विनोद उपाध्याय (हरदी बाजार ) ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदी बाजार के छात्राओं के द्वारा एक सितंबर को महाविद्यालय बीए सेकंड ईयर के छात्रा ज्योति भारद्वाज की हरदी बाजार मेंन रोड में एक पानी टैंकर ट्रैक्टर की चपेट में आकर मृत्यु हो गई थी जिसकी भावपूर्ण श्रद्धांजलि के लिए छात्र संगठन के द्वारा महाविद्यालय से लेकर कॉलेज चौक बस स्टैंड तक फ्लैक मार्च निकली गई तत्पश्चात सभी छात्राओं के द्वारा बस स्टैंड में दीपक जलाकर बहन ज्योति भारद्वाज को फूल माला अर्पण कर दो मिनट का मौन धारण के साथ भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया गया इस दौरान छात्र संगठनों का मांग है कि हरदी बाजार बस स्टैंड से नवनिर्मित महाविद्यालय तक बस का संचालन किया जाए ताकि फिर इस तरह से घटना घटित ना हो छात्र संगठनों की प्रमुख मांग है कि कॉलेज तक बस की सुविधा, कॉलेज में जो कबाड़ रखा हुआ है उसको वहां से हटाकर कॉलेज परिसर को साफ सफाई किया जाए, मृतक के परिवारों को मूलभूत राशि प्रदान किया जाए, जिसके लिए हरदी बाजार तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन में जिक्र कर दिया गया है कि जिला कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार एवं एसईसीएल प्रबंधन इस मांग को संज्ञान में लिया जाए अब देखना होगा कि छात्र संगठनों की मांग को कब तक पूरा किया जा सकता है ।। छात्र संगठन के छात्रों ने मिलकर ज्योति भारद्वाज की भाव पूर्ण श्रद्धांजलि निकाली गई और छात्रों की हित के लिए मांग करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया,इस दौरान रैली में सैकड़ो की तादात पर महाविद्यालय की छात्रा छात्राएं इस रैली में शामिल हुए ।।