रेकी रोड लीलागर नदी उफान पर पुल से ऊपर बह रहा पानी लोगो का आवागमन हुआ बाधित

सेंट्रल छत्तीसगढ़/ विनोद उपाध्याय.. हरदी बाजार से पाली के लिए मुख्य मार्ग रेकी रोड है जहां लीलागर नदी से होकर छोटा पुल बना हुआ है बुधवार रात्रि को तेज बारिश होने के बाद नदी उफान पर आ गई जिससे पुल से ऊपर पानी का बहाव बढ़ गया गुरुवार को सुबह लोगों का आना-जाना बंद हो गया ।।