
गणेश को लेकर समिति में कलेश
कोरबा:- विघ्नहर्ता दुखहर्ता जगह जगह विराजे गए है, उनकी सेवा के लिए भक्त वर्ष भर इंतजार करते है।
लेकिन कोरबा जिले के दर्री जेलगांव स्थित एक पोर्श कालोनी में कुछ अलग ही बवाल मचा हुआ है। प्रसिद्ध टी.वी सीरियल गोकुल धाम सोसायटी की तरह इस सोसायटी में भी अमन चैन भाईचारा कायम था,लेकिन बढ़ती आबादी और जेनरेशन गैप की वजह से सही मेल मिलाप नहीं हो सका ,यही वजह रहीं कि सोसायटी की एक जुटता पर ग्रहण लगा और समूह के टुकड़े सामाजिक स्तर पर अलग अलग हो गए।
इस बीच भगवान गणेश के आगमन को लेकर सोसायटी में हर्ष तो व्याप्त है लेकिन गुटबाजी की वजह है इस वर्ष यह आयोजन कुछ फीका सा लग रहा है,पूजा पाठ को अपने वर्चस्व से जोड़ने वालों की वजह से हल्का तनाव तो है। वही महिला समिति भी ऐसे हालत में गुप चुप तरीके से किटी पार्टी करते हुए आगामी वर्षों से ऐसे आयोजनों का बीड़ा खुद ही उठाने की बात कर रही है,अगर ऐसा हुआ तो निश्चित तौर पर महिलाओके सामने आने से ईर्ष्या रखने वाले पुरुषों को करारा जवाब भी मिल सकता है।
बहरहाल सेंट्रल न्यूज परिवार यही कामना करता है कि आपसी मनमुटाव और ईर्ष्या को दरकिनार कर आगामी माता रानी का स्वागत भव्यता और धूमधाम के साथ हो और बप्पा की विदाई के पूर्व वे कुछ लोगों को सद्बुद्धि देवे।