त्योहारों पर सुरक्षा के लिए कोरबा पुलिस का सख़्त एक्शन, बदमाशों पर गिरी गाज


विशेष संवाददाता : अंकित सिंह

कोरबा। त्योहारों के मद्देनज़र कोरबा पुलिस ने शहर में कानून-व्यवस्था दुरुस्त रखने और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है।

थाना कोतवाली प्रभारी एम.बी. पटेल ने खुद पुराना बस स्टैंड के पास और सुनालिया पुल पर मोर्चा संभाला। इस दौरान तेज रफ्तार में बाइक-कार दौड़ाने वालों और तीन सवारी बैठाकर नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई।

📌 पुलिस ने दर्जनों संदिग्धों को रोका और वाहन जब्त किए।
📌 कागज-पत्र अधूरे पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की गई।
📌 तेज रफ्तार और स्टंट करने वाले युवकों को कड़ी चेतावनी दी गई।

थाना प्रभारी एम.बी. पटेल ने कहा कि—

“त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहरवासियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। बदमाशों और यातायात नियम तोड़ने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।”

पुलिस का यह अभियान त्योहारों के दौरान पूरे शहर में जारी रहेगा।