
आठवे वेतन आयोग का वरिष्ठ सहायक लोको पायलटो को मिलेगा लाभ,मजदूर कांग्रेस की मेहनत लाई रंग

बिलासपुर (अजय राय):– गुड्स लोको पायलट और सहायक लोको पायलटो की लंबे समय से जारी मांगो पर आखिरकार हरि झंडी मिल ही गई।
मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों और मंडल समन्वयक एवं संयुक्त महामंत्री विजय अग्निहोत्री के मध्य संयुक्त हस्ताक्षरित एग्रीमेंट जारी किया गया।
जिसके पश्चात
वर्तमान पैनल में वरिष्ठ सहायक लोको पायलटो को पदोन्नत किया जाएगा।
इसके साथ ही गुड्स लोको पायलट की पदोन्नति को लेकर भी सहमति बनी है।
इसके अलावा आगामी 2026 के अप्रैल माह तक बिलासपुर मंडल को लगभग 600 सहायक लोको पायलटो की नियुक्ति की जाएगी,स्थानांतरण प्रक्रिया को सरल व आसान बनाया जाएगा।
