

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) अजय राय :–छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा कोरबा जिले को सत्र 2024- 25 में शानदार प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से सम्मानित और प्रोत्साहित किया गया। गत वर्ष प्लेट ग्रुप में कोरबा जिले ने 16 वर्ष आयु वर्ग में विजेता एवं 14 वर्ष एवं 19 वर्ष में उपविजेता रही। राजधानी रायपुर में प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा विशेष आयोजन किया गया जहां प्रदेश भर में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टीमों को सम्मानित किया गया।
कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (केडीसीए) को प्लेट ग्रुप में सराहनीय प्रदर्शन करने को लेकर प्रोत्साहन राशि स्वरूप 3 लाख रुपए राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई वर्ष 24-25 में जिला क्रिकेट संघ की ओर से बालक वर्ग में राज्य की टीम एवं कैंप में रहे खिलाड़ी खिलाड़ी सत्यम दुबे ,सुमित अग्रवाल, लवकेश यादव ,मनन देवांगन ,भावेश दुबे ,श्रीदीप राय, बालिका वर्ग में चंचल, प्रभदीप भामरा, सीलमनी कंडोला, शिवरात्रि, खुशी कंवर,आकांक्षा जोशी का चयन हुआ गत वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के द्वारा चयन प्रतियोगिता में हुआ ।
वही खिलाड़ियों के शुरुआती चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए राज्य क्रिकेट संघ द्वारा विशेष पर्यवेक्षक के तौर पर संतोष पांडे रायगढ़, राजेश शुक्ला बिलासपुर, भूपेंद्र पांडे बिलासपुर को नियुक्त किया गया था।जिला क्रिकेट संघ की ओर से चयनकर्ता के रूप में विशाल कुमार दुबे ,अनिल कुमार प्रजापति,मोहम्मद वसीम,अजय कुमार राय,बलवीर सिंह सोढ़ी,नरेंद्र गजभिए, महेश कुर्रे ,भूपेंद्र दास द्वारा मजबूत और सशक्त टीमों का चयन किया, जिससे फल स्वरूप बेहतर टीम का चयन कर और टीम के प्रदर्शन की बदौलत यह प्रोत्साहन राशि और ट्रॉफी जिला क्रिकेट संघ को मिली। जिला क्रिकेट संघ के प्रबंध कार्यकारिणी के बी.बी साहू,अखिलेश मणि तिवारी,रंजन आर्य, छत लाल यादव,कौस्तुभ त्रिपाठी, जीत सिह,शैलेश गोयल,उमंग सोनी, अजय राय ने आशा व्यक्त की है कि यह प्रदर्शन पुन दोहराया जाएगा ।
रायपुर में आयोजित अवार्ड फंक्शन में कोरबा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं अपेक्स सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ दिनेश मिश्रा, विजय बुधिया, छत लाल यादव, अखिलेश तिवारी ने छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह के हाथों से प्राप्त किया।यह सम्मान मिलने से युवा खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है और इस वर्ष भी उम्मीद की जा रही है कि यह और बड़ा पुरस्कार जिला क्रिकेट संघ को प्राप्त होगा।