ROAD ACCIDENT Breaking KORBA :कोरबा में भीषण सड़क हादसा, हाईवा के केबिन में फंसा ड्राइवर, तीन घंटे चले रेस्क्यू के बाद निकला ..कोरबा कटघोरा मुख्य गाड़ियों की लंबी कतार…






कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ )अकित सिंह : जिले के कटघोरा क्षेत्र से कोरबा छुरी मुख्य मार्ग पर पर सुबह 5 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया. कटघोरा के छुरी आज सुबह खड़ी हाईवा में हाईव टक्कर मार दिया. इस भिड़ंत में हाईवा को भारी नुकसान पहुंचा है. उस हाईवा का चालक केबिन में ही फंस गया था. हादसे की वजह से कटघोरा कोरबा में कई घंटे तक जाम लगी रही.




छुरी के पास हुआ सड़क हादसा :


 कोरबा जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर छुरी के पास यह हादसा हुआ. पुलिस के मुताबिक, कटघोरा कोरबा मुख्य मार्ग पर आज सुबह 5:00 बजे यह हादसा हुआ. छुरी मुख्य मार्ग की है तेज रफ्तार से आ रहे एक खड़ी हाईव को पीछे से टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जबरदस्त कि ट्रेलर का केबिन टकनाचूर हो गया और केबिन का हिस्सा दब गया. जिससे हाईवा चालक केबिन में ही फंसकर तड़पता रहा. सूचना मिलते ही पुलिस और डायल 112 कटघोरा पुलिस व पुलिस लाइन से की मदद से की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद 3 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद केबिन में फंसे जख्मी ड्राइवर को बाहर निकालकर उसे इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा भेजा गया है.हादसे के कारण सुबह को कटघोरा कोरबा मुख्य मार्ग जाम की स्थिति बन गई थी, पुलिस ने स्थिति को सामान्य कर लिया है. लगभग 3 घंटे की मेहनत के बाद दुर्घटनाग्रस्त हाईवा के केबिन में फंसे चालक को निकाला गया है