
कोरबा, ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ) : छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी पहल सुशासन तिहार अब जिले के सुदूर अंचलों तक अपनी पहुंच बना चुकी है। इसी क्रम में पाली विकासखंड के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम बक्साही में एक समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जहां ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और मौके पर ही समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया गया।

प्रमुख जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति से कार्यक्रम को मिली मजबूती
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पति मुकेश जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य माया रूपेश कंवर, विधायक प्रतिनिधि कुलदीप मरकाम और जनपद सदस्य सत्यनारायण, एसडीएम पाली प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी ने ग्रामीणों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें सरकार के प्रति विश्वास से भर दिया।

हितग्राही लाभ वितरण: पट्टा, राशन कार्ड, एटीएम और खेल सामग्री का वितरण
समाधान शिविर के दौरान अनेक योजनाओं के अंतर्गत लाभ वितरण किया गया, जिसमें शामिल थे:
- भूमि पट्टा वितरण
- नवीन राशन कार्ड का वितरण
- ग्रामीण बच्चों के लिए खेल सामग्री का वितरण
- किसानों को लोन संबंधी जानकारी एवं एटीएम कार्ड का वितरण
इन योजनाओं के माध्यम से ग्रामीणों को न केवल जानकारी दी गई, बल्कि मौके पर ही आवश्यक दस्तावेज प्रदान कर प्रशासन ने लोगों की समस्याओं को हल किया।
डॉ. पवन सिंह का संदेश: “प्रत्येक नागरिक तक पहुँचे शासन की योजनाओं का लाभ”
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि, “छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा है कि प्रत्येक नागरिक को शासन की योजनाओं का समुचित लाभ मिले। सुशासन तिहार के माध्यम से हम न केवल योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं, बल्कि पेयजल, बिजली, सड़क, और अन्य मूलभूत समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान भी सुनिश्चित कर रहे हैं।”
ग्रामीणों में उत्साह और विश्वास
बक्साही जैसे सुदूर क्षेत्र में शासन की सक्रियता देख ग्रामीणों में उत्साह और संतोष की भावना देखी गई। समाधान शिविर के माध्यम से यह सुनिश्चित हुआ कि शासन की योजनाएं केवल कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि ज़मीनी स्तर तक पहुँचें और लोगों के जीवन में बदलाव लाएँ।