
कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़): जिले में चोरी की दो बड़ी घटनाओं से सनसनी फैल गई है। पाली थाना क्षेत्र और कटघोरा में चोरों ने सूने मकानों को निशाना बनाते हुए कुल करीब 15 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया।
पाली थाना क्षेत्र में चोरों ने जासवाल परिवार मकान से 5 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए। सुने मकान में चोरी की वारदात की घटना की गई है जयसवाल परिवार के लोग विवाह कार्यक्रम शामिल होने गए थे वहीं छोटा भाई बाहर घूमने गया हुआ था , कटघोरा क्षेत्र में चोरों ने एक बंद घर से 4.90 लाख रुपये की चोरी की। बताया जा रहा है कि कटघोरा निवासी राकेश पांडेय का पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था, तभी चोरों ने घर को निशाना बना लिया। जब सफाई करने के लिए एक महिला घर पहुंची तो उसने दरवाजे का टूटा हुआ ताला देखा और चोरी की सूचना परिजनों को दी।
पाली में भी उसी तरह एक सूना मकान चोरों के निशाने पर आया। वहां भी नकदी और आभूषण चोरी होने की पुष्टि हुई है।
घटनाओं के बाद जिले के एसपी ने दोनों मामलों का संज्ञान लिया है और संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। पुलिस डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को भी जांच में लगाया गया है।
लगातार हो रही ऐसी घटनाओं के चलते स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।