Katghora Latest News: कटघोरा में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती.. सुशासन तिहार के तहत मिला था आवदेन, पुलिस विभाग ने जारी किया आदेश

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): जिले के कटघोरा स्थित शहीद वीर नारायण चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दो यातायात आरक्षकों की तैनाती की गई है। यह फैसला स्थानीय भाजपा नेता नवीन गोयल द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर लिया गया है। आवेदन सुशासन तिहार के तहत प्रस्तुत किया गया था।

दरअसल शहीद वीर नारायण चौक पर आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती हैं। इसका मुख्य कारण है दोषपूर्ण डिवाइडर डिजाइन, भारी ट्रैफिक और वाहन चालकों की लापरवाही है। यह चौक बिलासपुर, कोरबा और अंबिकापुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों का प्रमुख जंक्शन है, जिसकी वजह से यहां दिनभर भारी आवाजाही बनी रहती है।

स्थानीय लोगों और राहगीरों ने सड़क सुरक्षा और सुविधाओं की कमी को लेकर चिंता जताई थी। चौक के पास स्कूल और बस स्टैंड भी स्थित हैं, जिससे यहां हमेशा भीड़ बनी रहती है। साथ ही, अतिक्रमण की वजह से सड़क संकरी हो गई है और बायपास की कमी के कारण भारी वाहन शहर के भीतर से गुजरते हैं।

यातायात व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से फिलहाल दो पुलिस आरक्षकों की वैकल्पिक तैनाती की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह निर्णय एसपी के निर्देश पर लिया गया है और आगामी आदेश तक पुलिस कर्मियों की तैनाती जारी रहेगी। प्रशासन को उम्मीद है कि इससे ट्रैफिक नियंत्रण बेहतर होगा और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।