कोरबा जिले के सरहद में बड़ा हादसा.. पेड़ से टकराकर लगी आग.. सवारों के मौत की आशंका, शुरू हुई जांच

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): जिले के सरहदी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पसान थाना क्षेत्र के ग्राम लैंगा-कारीमाटी मार्ग पर देर रात करीब दो से तीन बजे के बीच एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमें आग लग गई। हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जिससे उसमें सवार लोगों की पहचान नहीं हो सकी है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार कोरबा की ओर जा रही थी। कारीमाटी गांव के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसमें सवार लोग बाहर नहीं निकल सके और उनकी मौत हो गई।

कार इतनी बुरी तरह जल गई कि उसका रजिस्ट्रेशन नंबर भी पूरी तरह मिट गया है। फिलहाल कार में कितने लोग सवार थे, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती जानकारी में चालक के साथ पीछे एक अन्य व्यक्ति के मौजूद होने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है और शवों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के कारण इलाके में सनसनी फैल गई है।