कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना :- पाली नगर पंचायत पाली से गुजरने वाले नेशनल हाईवे सड़क मार्ग का नव निर्माण कार्य इन दिनों युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिससे आने वाले बरसात के दिनों में आवागमन सुचारु रूप से चल सकेगा।
यह सड़क बीते डेढ़ -दो वर्ष से जाम का पर्याय बन गया था। दलदल में तबदील हो चुके तथाकथित नेशनल हाईवे सड़क को लेकर अंततः सरकार और प्रशासन की नींद टूटी। और अब जाकर इस बहुप्रतीक्षित लगभग ढाई किलोमीटर की सड़क का पुनर्निर्माण कार्य आरंभ हो गया है। जोकि द्रुत गति से चल रहा है। वर्तमान में सड़क के गढ्ढो को मिट्टी मुरुम से भरकर, रोलर चलाकर सड़क को समतलीकरण कर दिया गया है। बेस कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। और इसकी ऊंचाई भी एक से दो फीट आवश्यकता अनुसार बढाई गई है। सड़क के किनारे नाली का निर्माण कार्य जारी है। इस मार्ग में 7 मीटर की चौड़ाई की डामरीकरण सड़क बनेगी। सड़क के दोनों किनारों पर एक- एक मीटर की नाली का निर्माण होगा।नाली की रिटर्निंग वाल सड़क के समानांतर बनने से सड़क के दोनों किनारों की दुकानें नीची हो गई है ।इससे व्यापारियों ने नाराजगी व्यक्त किया है।उन्होंने सड़क एवं नाली निर्माण को लेकर खुशी जाहिर करते हुए प्रशासन को और सरकार को धन्यवाद दिया है।उन्होंने कहा कि नाली की ऊंचाई से उनका व्यापार प्रभावित हो सकता है अतः नाली तैयार करते समय ऊंचाई का ध्यान रखा जाए जिससे उनका व्यापार प्रभावित ना हो।उधर सड़क के किनारे बिजली के खम्बो एवम तार की शिफ्टिंग में विलम्ब होने से सड़क का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है।विद्युत विभाग के जे ई श्री जोशी ने बताया कि विभाग के द्वारा लगभग 50 लाख के विद्युतीकरण का प्रस्ताव भेज दिया गया है।सम्बंधित लोनिविभाग की देख रेख में कार्य होगा।बताया जाता है यह कार्य भी अगले हफ्ते से आरम्भ हो जाएगा। सड़क निर्माण एजेंसी की माने तो बरसात के पूर्व तक उक्त मार्ग को दुरुस्त कर आवागमन के लायक तैयार कर लिया जाएगा और बरसात के बाद डामरीकरण सहित अन्य फिनिशिंग कार्य किया जाएगा। यदि इसी गति से कार्य जारी रहा और मौसम ने साथ दिया तो इस बरसात में राहगीरों ,वाहन चालकों, व्यवसायियों और इस सड़क के किनारे रहने वाले नागरिकों को बीते 2 वर्ष जैसी कीचड़ और धूल धूसरित जीवन से मुक्ति मिल जाएगी।