Katghora Water Crisis News: गर्मी लगते ही धराशाई हुए कटघोरा नगरपालिका के दावे.. वार्डों में भीषण पेयजल संकट के हालात, मचा हाहाकार

कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : नगर पालिका क्षेत्र में बीते पांच दिनों से जल आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी हुई है, जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी के बीच पानी की भारी किल्लत ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है।

70 प्रतिशत आबादी प्रभावित, पानी के लिए मचा हाहाकार

नगर के लगभग 70 फीसदी हिस्से में लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। कई वार्डों में स्थिति इतनी खराब हो गई है कि नागरिकों को दैनिक जरूरतें पूरी करने के लिए दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है। इससे क्षेत्र में जनाक्रोश भी बढ़ता जा रहा है।
पहले पाइप लाइन टूटी, अब मोटर जलने से रुकी आपूर्ति
शुरुआत में जल आपूर्ति बाधित होने का कारण पाइपलाइन में आई दरार बताया गया था, जिसे नगर पालिका द्वारा ठीक कर दिया गया। लेकिन जल्द ही एक और बड़ी समस्या सामने आई – फिल्टर प्लांट में तकनीकी खराबी के चलते तीन मोटरें जल गईं। इस कारण पानी की आपूर्ति अभी तक बहाल नहीं हो सकी है।

विपक्ष ने किया विरोध प्रदर्शन, नगर पालिका पर लगाए गंभीर आरोप

जल संकट को लेकर नगर पालिका के विपक्षी पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने नगर पालिका कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए ‘श्रीराम’ नाम का जाप किया और परिषद पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। पार्षदों का कहना है कि समय रहते कदम उठाए जाते तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती।

प्रशासन की कोशिशें जारी, आज शाम तक आपूर्ति बहाल होने का दावा

इस गंभीर समस्या के समाधान हेतु नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) पंप हाउस में डटे हुए हैं। प्रशासन का कहना है कि काम युद्धस्तर पर जारी है और अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चला, तो आज शाम तक जल आपूर्ति पुनः शुरू कर दी जाएगी।

कटघोरा में पांच दिनों से पानी संकट गहराया, आमजन बेहाल
फिल्टर प्लांट में तकनीकी खराबी, जल संकट से जूझ रहा है नगर