
कटघोरा ( सेन्टर छत्तीसगढ़ ): प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कोरबा-कटघोरा कांग्रेस शहर और ग्रामीण कमेटी ने स्थानीय शहीद वीर नारायण चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सीबीआई की छापेमारी को दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई करार दिया और इसे राजनीतिक प्रतिशोध की नीति बताया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी
इस प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष मनोज चौहान, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशरफ मेमन, नगर पालिका अध्यक्ष राज जायसवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजीव लखनपाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष लालबाबू ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष गोरेलाल यादव, युवा कांग्रेस नेता सौरभ घृतलहरे सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।
भूपेश बघेल के घर छापेमारी पर कांग्रेस का विरोध
कांग्रेस नेताओं ने भूपेश बघेल और अन्य कांग्रेस नेताओं के घर पर हुई सीबीआई छापेमारी को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और अपने विरोधियों को डराने-धमकाने का प्रयास कर रही है।
कांग्रेस का सख्त रुख, भाजपा से टकराने का ऐलान
विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी भाजपा के इन हथकंडों से डरने वाली नहीं है और पूरी मजबूती के साथ मुकाबला करेगी। उन्होंने यह भी साफ किया कि कांग्रेस जनता के हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगी।