पाली नगर पंचायत में लखन प्रजापति निर्विरोध चुने गए उपाध्यक्ष..

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : नगर पंचायत पाली से भारतीय जनता पार्टी के वार्ड नंबर 6 पार्षद लखन प्रजापति निर्विरोध रूप से नगर पंचायत उपाध्यक्ष बन गए हैं.नपं पाली में आज दोपहर 1:15 बजे नामांकन वापसी के बाद स्थिति लगभग स्पष्ट हो गई. नपं पाली में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत है. कल हुए नाटकीय घटनाक्रम के बाद भाजपा के 10 और कांग्रेस के 5 पार्षद हो गए. जिसके बाद संख्या बल के आधार पर भाजपा की जीत लगभग तय थी. लखन प्रजापति को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया था. जीत के बाद लखन की विजय रैली भी निकाली गई.भाजपाईयों,समर्थको मे हर्ष व्याप्त हो गया है.