छत्तीसगढ़ बुलेटिन , दिन भर ताजा बुलेटिन

दिनभर की छत्तीसगढ़ बुलेटिन

(सेंट्रल छत्तीसगढ़ न्यूज़) ब्यूरो रिपोर्ट

• छत्तीसगढ़ मे कोरोना रूकने का नाम नही ले रहा है

छत्तीसगढ़ में आज कुल 76 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 803 पहुंच गई है. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1073 हो गया वहीं अब तक 266 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है. प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 4 मौत हुई है.   

• 2 वर्ष की, बच्ची हुई कोरोना पॉजिटिव

प्रदेश में कम उर्म की बच्ची कोरोना पॉजिटिव कोरबा के करतला ब्लाक के 2 वर्ष का है बच्ची

• 5 हजार से ज्यादा कैदी जमानत पर रिहा

कोरोना संकट: छत्तीसगढ़ की जेलों से लगभग 5,500 कैदी जमानत और पैरोल पर रिहा

• बीरगांव में टीआई की गुंडागर्दी

बिरगांव में खाकी की गुंडागर्दी, टीआई पर युवक को पीटने का आरोप

• सप्रे मैदान पर सियासत

रायपुर: नहीं थम रहा सप्रे मैदान का विवाद, भाजयुमो ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

• जल्द होगी बारिश

छत्तीसगढ़ में जल्द ही दस्तक देगा मानसून

• आपदा प्रबंधन का मॉक ड्रिल

बस्तर में बरसात से निपटने की तैयारी, बाढ़ आपदा प्रबंधन ने किया मॉक ड्रिल

• छत्तीसगढ़ में बारिश ने बढ़ाई चिंता

मानसून ने बढ़ाई शासन प्रशासन की चिंता, बढ़ा संक्रमण का खतरा

• स्वास्थ्यकर्मीयों की रिपोर्ट निगेटिव

बेमेतरा: संक्रमित महिला का प्रसव कराने वाले स्वाथ्यकर्मियों की रिपोर्ट आई निगेटिव

• अब भी एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस का डर

फिर शुरू हुआ कुक्कुट पालन, लेकिन अब भी लोगों में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस का डर

• दूसरे राज्य के व्यक्ति को काम देने पर विरोध

कोरिया: दूसरे राज्य के शख्स को काम देने का विरोध, पार्षद ने SDM से की शिकायत

• अमीरों को पीएम आवास और गरीबों को ‘झोपड़ीवास’ सामने आया ममला

सूरजपुर: अमीरों को मिला PM आवास, गरीबों के नाम झोंपड़ीवास

• एसआई की दबंगई

कोरबा – पाली में एसआई की दबंगई से परेशान है ग्रामीण, कई लोगों ने की शिकायत , कई ऑडियो वायरल होने के बाद भी नहीं हो रही कारवाही, एसआई के खिलाफ कब होगी कार्यवाही….?