Chhuri Nagar Panchayat: हीरानंद पंजवानी बने चौथी बार छुरी नपं के उपाध्यक्ष, चौथी बार इस पद पर हुए काबिज

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : हीरानंद पंजवानी बने चौथी बार छुरी नपं के उपाध्यक्ष, चौथी बार इस पास पर हुए काबिज , नगर पंचायत में अगर भाजपा का कब्जा, नगर पंचायत छोरी कला में 10 भाजपा पार्षद दो कांग्रेस तीन निर्दलीय पार्षद थे जिसमें निर्विरोध चुने गए हीरानंद पंजवानी अध्यक्ष पद्मिनी प्रीतम देवांगन में उपाध्यक्ष बनने पर दी बधाई।