
कोरबा/कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): 11 मार्च, मंगलवार को जिला यूनियन कटघोरा के सभाकक्ष में संचालक मंडल बैठक एवं नव-नियुक्त जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत कोरबा के अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह, जनपद अध्यक्ष पाली पूर्णिमा बाई एवं जनपद सदस्य पाली बेदप्रताप सिंह का भव्य स्वागत किया गया।
समारोह में वनमंडलाधिकारी एवं पदेन प्रबंध संचालक, जिला यूनियन कटघोरा, कुमार निशांत (भा.व.से.), जिला यूनियन कटघोरा की अध्यक्ष संतोषी बाई, उप प्रबंध संचालक अश्वनी कुमार मिश्रा, संचालक सदस्य रमेश अहीर, जितेंद्र कुमार सिंह, सोन सिंह एवं शोभालाल सहित जिला यूनियन कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर कटघोरा वन मंडल के वनमंडलाधिकारी निशांत कुमार ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सभी विष्णु यादव, विवेक मारकाडे , गंगा पटेल , अलोक पांडे ,शशिकांत डिक्सेना ,उपस्थित जनप्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं।