राज्यमंत्री तोखन साहू का अधिवक्ता संघ कटघोरा ने किया भव्य स्वागत, कई अधिवक्ता रहे मौजूद 




कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : केंद्रीय मंत्री व बिलासपुर सांसद तोखन साहू अल्पकालीन प्रवास के दौरान का फुल माला के साथ स्वागत किया गया. दरअसल, केंद्रीय मंत्री बनने के दूसरी कोरबा पहुंचे. जिसके बाद कटघोरा में अधिवक्ताओं ने सासंद फुल माला के साथ भव्य स्वागत हुआ.




भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री बनने वाले तोखन साहू (Tokhan Sahu) शुकवार को कोरबा प्रवास के दौरान कटघोरा पहुंचे . इस दौरान कटघोरा छिर्रा स्थित व्यवहार न्यायालय के सामने पर केंद्रीय मंत्री व बिलासपुर सांसद (Bilaspur MP) तोखन साहू का फुलमालों के साथ के साथ स्वागत किया गया. दरअसल, केंद्रीय मंत्री बनने के बाद दुसरी बार कोरबा पहुंचे. जिसके बाद कटघोरा अधिवक्ता संघ द्वारा फूलमालों के साथ सासंद का ढोल भव्य स्वागत हुआ. स्वागत के लिए सैकड़ो संख्या में अधिवक्ता संघ काठगोधरा के समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे.


अधिवक्ता संघ द्वारा बैठने की व्यवस्था को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री तूफान साहू को अवगत अन्य मांगों की में चर्चा की गई अधिवक्ता संघ द्वारा समस्त अधिकारियों ने मंत्री के स्वागत के साथ-साथ अनेक विषयों पर चर्चा की गई इसको जल्दी निराकरण करने की बात की ।