CG Panchayat Election 2025: पूर्व विधायक के PSO रहे कौशल सिंह नेटी ने जीता जिला पंचायत का चुनाव.. गणराज सिंह कंवर को दी करारी शिकस्त

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के पश्चात पंचायत चुनाव भी सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं। प्रदेश के नगरीय और ग्रामीण निकायों में नए जनप्रतिनिधियों का चयन पूरा हो चुका है। अंतिम चरण में लगभग 80% ग्रामीण मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

कौशल सिंह नेटी की प्रचंड जीत

कोरबा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के परिणाम घोषित किए गए हैं। पूर्व विधायक पुरषोत्तम कंवर के पूर्व निजी सुरक्षाकर्मी, कौशल सिंह नेटी, ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 से चुनाव में भाग लिया और निकटतम प्रतिद्वंद्वी गणराज सिंह कंवर को पराजित किया। कौशल सिंह ने 13,657 वोट प्राप्त किए, जबकि गणराज सिंह कंवर को 10,386 वोट मिले। अन्य उम्मीदवारों में विशाल सिंह कोर्राम, धनवार वेदलाल, शिवरात सिंह, और इंजीनियर विजय बहादुर शामिल थे।

कौशल सिंह ने पुलिस विभाग की सेवा से इस्तीफा देकर राजनीति में कदम रखा था। उनकी जीत के बाद, उनके गाँव सिल्ली में जश्न का माहौल है। समर्थक आतिशबाजी कर खुशी मना रहे हैं। कौशल सिंह ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनकी नहीं, बल्कि क्षेत्र की जनता की जीत है। उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी सुविधाओं के विकास का संकल्प लिया है।