CG Panchayat Election 2025: बांगो जनपद में अंजू भोला गोस्वामी को कामयाबी.. पुराने कार्यकाल में किये गए काम पर फिर से मिला जनता का विश्वास

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कोरबा जिले के पोंड़ी-उपरोड़ा जनपद पंचायत के बांगो क्षेत्र से अंजू भोला गोस्वामी ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने क्षेत्र क्रमांक 22 लालपुर से चुनाव लड़ा था और 413 से अधिक वोटों से विजयी रहीं। उनकी इस जीत पर मतदाताओं ने जश्न मनाया और फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया।

मतदाताओं का भरोसा, जनकल्याण की उम्मीदें

अंजू भोला गोस्वामी की जीत को स्थानीय मतदाताओं का अपार समर्थन मिला, जो उनके वादों पर विश्वास जताते नजर आए। चुनाव परिणाम आने के बाद पूरे क्षेत्र में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने आतिशबाजी कर और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।

क्षेत्र में विकास कार्यों की होगी शुरुआत

लालपुर क्षेत्र के लोगों को अब विकास कार्यों की नई सौगात मिलने की उम्मीद है। जनकल्याण के लिए जल्द ही कई योजनाओं पर काम शुरू किया जाएगा। अंजू भोला गोस्वामी के पति, भोला गोस्वामी की लोकप्रियता भी उनके पक्ष में फायदेमंद साबित हुई।

गुरुवार को हुए दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। लालपुर, बांगो और पोंड़ी-उपरोड़ा के मतदाताओं ने अपने जनप्रतिनिधि को चुनकर अपने क्षेत्र के विकास के प्रति उम्मीदें जताई हैं।