ब्रेकिंग न्यूज़ – एशिया की सबसे लंबी कन्वेयर बेल्ट में लगी भीषण आग की वजह से विधुत्त संयंत्रों को प्रति घंटे लाखो का नुकसान हो रहा है ।

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) अजय राय :- दरअसल दरी हसदेव ताप विधुत्त संयंत्र के लिये कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से कोयले की आपूर्ति की जाती हैं।आज दोपहर लगभग 2.00 बजे के आस पास टी.पी 9 के समीप स्थित बेरक नंबर -12 में अज्ञात कारणों से आग लग गयी ।उस वक्त कोयले का परिवहन कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से जारी था।आग इतनी जबरदस्त थी कि कन्वेयर बेल्ट व कोयला पटाखों की तरह जल रहे थे। घटना की सूचना प्राप्त होते ही दर्री पुलिस व विधुत्त कंपनी प्रबंधन के आला अधिकारियों का जमावड़ा घटना स्थल पर उमर पड़ा। लगभग 45 से 50 मिनट के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से कई मीटर तक का कन्वेयर बेल्ट भी जलकर ख़ाक हो गया है। वही इस घटना के बाद से जिम्मेदार अधिकारी मीडिया से मुखातिब होने स कटरा रहे है। गौरतलब है कि बेल्ट लाइन की सुरक्षा और लगातार पानी छिड़काव के लिए लाखों के टेंडर जारी किये जाते है।लेकिन मेंटनेंस के नाम पर आपसी बंदर बाँट का खेल बदस्तूर जारी है। फिलहाल इस घटना में ईश्वरीय कृपा से किसी प्रकार की जान हानि नही हुई है।वही कन्वेयर बेल्ट के जलने से कोयले की आपूर्ति प्रभावित हुई है।जिससे विधुत्त प्रबंधन को लाखों का नुकसान हो रहा हैं।

(कोरबा से अजय राय)