Korba : भाजपा को मिला 24 साल का युवा पार्षद, नगर पंचायत पाली की जनता ने बनाया अपना नेता…





कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में पाली को एक युवा पार्षद मिला है. जिसकी उम्र 24 साल है. संभवतः इस चुनाव में यह कोरबा जिले में का सबसे कम उम्र का पार्षद है. इस युवा पार्षद का नाम सुनील साहू है. जिसने भाजपा से चुनाव लड़ा. सुनील पाली नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 11 शांति नगर वार्ड से पार्षद चुना गया है.



कितने वोट मिले ?:सुनील साहू को 139 वोट मिले. वहीं निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी के प्रत्याशी मुकेश अशोक श्रीवास्तव को 75 वोट मिले. इस प्रकार 64 वोट से युवा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की.